ध्यान दें: शिक्षा विभाग ने खोला नौकरी का खजाना

van_570f20e8ad7b8एजेंसी/राजस्थान : प्रदेश के बेरोजगार लाइब्रेरियन के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. राज्य सरकार प्रदेश में करीब 562 पदों पर पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती करेगी. आप को बता दें कि शिक्षा विभाग में करीब 22 सालों के बाद लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती होगी.

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान में वर्ष 1994 के बाद से लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस संबंध में दिलचस्पी दिखाते हुए भर्ती के निर्देश दिए हैं. अब सरकार जल्द ही नए पदों की अभ्यर्थना जारी करेगी. 

देवनानी ने बताया कि पिछले 22 सालों में लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती नहीं होने से सरकारी स्कूलों में पुस्तकालयों के हल बेहाल हैं हैं. स्कूलों की लाइब्रेरी को सशक्त करने एवं बच्चों में पुस्तकें पढऩे की आदत विकसित करने की मुहिम शुरू की है.

LIVE TV