जैन मुनि पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर लगा इस संगीतकार पर 10 लाख का जुर्माना

जैन मुनि तरुण सागर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने और जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में संगीतकार विशाल डडलानी पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है.  साथ ही तहसीन पूनावाला पर भी 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है. विशाल और तहसीन ने हरियाणा विधानसभा में 26 अगस्त 2016 को जैन मुनि द्वारा दी गई स्पीच का मजाक उड़ाया था.

vishal

 

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ 28 अगस्त, 2016 को अंबाला में दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करते हुए 10-10 लाख का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि दोनों याचिकाकर्ता सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए भविष्य में किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी ना करें.

इस किरदार की हो सकती है बिदाई , कसौटी जिंदगी की में आएगा नया मोड़

 

जैन मुनि को राज्यसरकार ने विधानसभा को संबोधित करने के लिए बुलाया था. इस कार्यक्रम के बाद डडलानी और पूनावाला ने जैन मुनि के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. सोशल मीडिया पर की गई इन टिप्पणियों को अभद्र मानते हुए पुनीत अरोड़ा की शिकायत पर अंबाला पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की थी.

LIVE TV