जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने बयां किया अपना दर्द, समर्थकों ने ऐसे किया स्वागत

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अदालत से जमानत प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीतापुर की जेल से रिहा होकर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे। रामपुर में आजम समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर देश की सर्वोच्च अदालत एवं हाई कोर्ट को शुक्रिया कहा, साथ ही जेल में गुजारे गए 27 महीनों का भी जिक्र किया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जैसे ही अपने गृह जनपद रामपुर में दाखिल हुए वैसे ही उनके समर्थकों ने फूल बरसा कर उनका जोरदार स्वागत किया वह जैसे ही अपने घर से चंद कदमों के फासले पर पहुंचे तो मीडिया के कैमरों पर जेल में बिताए 27 महीनों का दर्द बयां करने से नहीं चूके। इसी दौरान उन्होंने देश की सर्वोच्च का शुक्रिया भी अदा किया वहीं उन्होंने पलके बिछाए इंतजार करने वाले अपने समर्थकों के अंदर अपने चिर परिचित अंदाज में दिल को छू लेने वाले अल्फाजों से जोश भरने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी ।

सपा नेता आजम खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर कहा मैंने एक मौके पर जेल में जब  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जज साहब से यह कहा था कि आपके पास आसमान वाले की डेलीगेटेड पावर हैं और उन पावर का इस्तेमाल आपको कैसे करना है। जाहिर है यह आपको ही तय करना है मैं यह समझता हूं कि हमारे कुछ हाईकोर्ट के फैसलों में और सुप्रीम कोर्ट से शत-प्रतिशत मामलों में जिस तरह से हमें इंसाफ मिला है, उसमें यही कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने विधाता की तरफ से जो कहा बस उनको डेडीकेटेड थी, डेडीकेट्स पावर थी उसका सही और जाइज इस्तेमाल किया है और सुप्रीम कोर्ट ने हमारे दिलों को इस बात के लिए मजबूत किया है।

LIVE TV