जेल में बंद भाइयों की कलाई रह जाएगी सूनी, बहनें नहीं बांध पाएंगी इस बार राखी

लखनऊ। हर वर्ष रक्षाबंधन पर बहने अपने जेल में बदं भाईयो राखी बांधती थी। जिसकी वजह जेल में बहनों की भारी भीड़ लगती थी। लेकिन इस बार यह भीड़ नहीं दिखेगी। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार रक्षाबंधन पर प्रदेश भर की जेलों में लॉकडाउन रहेगा। कैदियों की बहनों को इस बार भाई की कलाई पर राखी बांधन की अनुमति नहीं मिलेगी। बलिया सहित प्रदेश की कई जेलों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। यदि रक्षाबंधन पर कैदियों की मिलाई की छूट दी गयी तो न केवल कैदियों बल्कि उनके परिजनों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा।

इसलिए जेल प्रशासन ने इस बार रक्षा बंधन पर भी मिलाई कैंसिल कर दी है। हालांकि कैदियों तक उनकी बहन की राखी पहुँचाने के लिए जेल में हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। प्रदेश की सभी 72 जेलों में हेल्प डेस्क बनेंगी, जिनके माध्यम से कैदियों तक उनकी बहन की राखी पहुंचाई जाएगी।बता दें कि कोरोना संकट के चलते पिछले 3 महीने से जेलों में कैदियों से मिलाई या तो बंद है या फिर बहुत सीमित है

LIVE TV