जेल जाने को तैयार हूं: हरीश

harदेहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कथित स्टिंग की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी को छोड़कर भाजपा के शेष सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी संपत्ति की अदला-बदली करने को तैयार हैं। सीबीआई की जांच में अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से आशंकित हरीश रावत ने कहा कि केंद्र के अहम और राज्य की जनभावनाओं के बीच लड़ाई है। इसमें केंद्र का अहम जीता तो वह जेल जाने को तैयार हैं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मामलों में निवर्तमान सरकार और उन पर भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब पलटवार के अंदाज में दिया। निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गिराने वाले उत्तराखंड के विरोधी हैं। उनके सामने हरीश रावत सबसे बड़ी बाधा है। (हिफी)

LIVE TV