धोखेबाज नम्बर वन बना पान बहार, जेम्स बॉन्ड को ‘जुगाड़’ से फंसाया

मुंबई। जेम्स बॉन्ड के तौर पर फेमस पियर्स ब्रॉसनन ने ‘पान बहार’ के विज्ञापन पर अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि पान बहार ने गलत कॉन्‍ट्रैक्‍ट तैयार किया, जिसमें यह जानकारी नहीं दी गई थी कि यह प्रोडक्‍ट तम्‍बाकू का है। फिल्मों में जासूस का रोल निभाने वाले जेम्स बॉन्ड निजी जिंदगी में इस बात की जासूसी नहीं कर पाए और आलोचनाओं का शिकार हो गए। ब्रॉसनन के मुताबिक, कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए उनकी छवि का धोखे से इस्तेमाल किया है।

ब्रॉसनन ने कहा कि निजी जिंदगी में मैं अपनी पहली पत्नी, बेटी और बहुत सारे दोस्तों को कैंसर की वजह से खो चुका हूं। महिलाओं के स्वास्थ्य और उसे लेकर चल रहे उन रिसर्च प्रोग्राम के प्रति वह पूरी तरह समर्पित हैं, जिससे इंसानों की सेहत बेहतर और तकलीफें कम होंं।

ब्रॉसनन ने यह सारी बातें बृहस्‍पतिवार को रात में कही हैं। यही वजह है कि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आ पाया है। ब्रॉसनन ने माफी मांगते हुए यह मांग की है कि कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स से उनकी तस्वीरें हटाई जाएं।

पीपल मैगजीन को जारी एक एक्सक्लूसिव बयान में ब्रॉसनन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए हामी भरी थी। इसे उनके सामने ‘पूरी तरह नैचरल, बिना तंबाकू-सुपारी या किसी भी हानिकारक पदार्थ वाले’ प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया गया।

ब्रॉसनन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा था कि वह ‘सांसों को ताजगी बढ़ाने और दांतों को सफेद’ करने वाले प्रोडक्ट का विज्ञापन करेंगे। यह भी नहीं बताया गया कि इसमें ऐसा पदार्थ मिला होगा, जिसकी वजह से इसे खाने के बाद आपकी लार लाल रंग की हो जाएगी।

ब्रॉसनन ने आगे कहा, ‘मेरे मन में भारत और वहां के लोगों के लिए बहुत प्यार है। मैं भारत में ऐसे किसी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करता, जो लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो।’

LIVE TV