जेम्स कोमे को एफबीआई प्रमुख के पद पर बरकरार रखेंगे ट्रंप

जेम्स कोमेवाशिंगटन| संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक जेम्स कोमे अपने पद पर बरकरार रहेंगे। न्यूयॉर्क पोस्ट की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोमे ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को सूचित किया है कि पिछले साल हुए चुनाव के दौरान उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल मामले की जांच को जिस तरह संभाला, उसे लेकर उनकी आलोचना के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें पद पर बरकरार रहने को कहा है।

कोमे पर चुनाव को ट्रंप के पक्ष में करने का प्रयास करने का आरोप लगा था।

नवंबर महीने में ट्रंप की अप्रत्याशित जीत के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि कोमे अपने पद पर बरकरार रहेंगे या नहीं।

समाचार पत्र के मुताबिक, एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि ट्रंप ने हाल में कहा कि वह ‘उन्हें पसंद करते हैं’ और उन्हें ‘ग्रेट गाइ’ कहकर पुकारते हैं।

ट्रंप ने कोमे से कथित तौर पर कहा कि वह नहीं चाहते कि वह कहीं और जाएं।

कोमे ने 2013 में एफबीआई प्रमुख के पद के रूप में शपथ ली थी।

LIVE TV