जेम्स एंडरसन 2019 की ऐशेज़ सीरीज़ खेलना चाहते हैं

james-anderson_5713345f8a73cएजेंसी/ इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का फ़िलहाल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन नहीं है एंडरसन अपने आप को फ़िट रखने के लिए इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और उनकी नज़र 2019 में होने वाली ऐशेज़ सीरीज़ खेलना चाहते है.

20 साल की उम्र में एंडरसन ने 2003 में ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेला था. औ अब तक वह 113 टेस्ट मैचों में 433 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन पहले इंग्लिश गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट में 400 से ज़्यादा विकेट लिए हैं.

एंडरसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं सोचता हूं कि मैं 500 विकेट ले सकता हूं पिछले 3-4 साल से मैं फ़िट रहने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि मैं टीम की जीत में योगदान दे सकूं. अगर मैं ऐसा कर सकता हूं तो विकेट भी लूंगा. मैं उस वक़्त 37 साल का हो जाऊंगा, लेकिन 2019 में ऐशेज़ भी खेलना चाहता हूं.अगर एंडरसन ऐसा कर पाते हैं तो वो 1961 के बाद ऐशेज़ में खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ तेज़ गेंदबाज़ बनेंगे.

LIVE TV