दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति ने पूछा कहां दान करूं अरबों की दौलत, मिले शानदार जवाब

दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्तिनई दिल्ली। दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति का नाम है जेफ बेजोस जो कि ऐमजॉन के फाउंडर भी हैं। जेफ बेजोस ने अपनी संपत्ति को दान करने का इरादा बनाया है जिसके लिए उन्होने बड़ा ही अनूठा तरीका चुना है। बेजोस ने अपनी संपत्ति दान करने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर का सहारा लिया है।

बता दें कि 82.8 बिलियन डॉलर (5.3 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति वाले जेफ बेजोस ने ट्वीट किया, ‘मैं अभी लोगों की मदद करने पर ध्यान देना चाहता हूं, ऐसी मदद जिसकी जरूरत तुरंत और असर गहरा हो।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आपके पास कोई आइडिया है तो इस ट्वीट के रिप्लाइ कर अपना आइडिया बताएं (अगर आप को लगता है कि यह तरीका सही नहीं है तो भी मुझे बताएं।)’

सोशल मीडिया का सहारा लेते ही अरबपति जेफ को हर तरह के आइडियाज मिले। 24 घंटे के अंदर ही उन्हें 15,000 से ज्यादा जवाब मिले। ऐमजॉन के मालिक ने स्पेस टेक्नॉलजी जैसे सेक्टर्स पर काफी पैसा लगा रखा है। जेफ बता चुके हैं कि वह ऐमजॉन के 1 बिलियन डॉलर के स्टॉक हर साल बेचेंगे जिससे वह अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजन को फंड कर पाएं। ब्लू ऑरिजन स्पेस ट्रैवल को सस्ता करने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को US ने दिया बड़ा झटका, नोटबंदी को बताया विनाशकारी एक्सपेरिमेंट

आप को बता दें कि जेफ बेजोस अपनी माता-पिता द्वारा चलाए जा रहे एक फाउडेंशन को सपोर्ट करते हैं। वह कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर डोनेट कर चुके हैं। अभी जेफ अरबपति दानकर्ताओं की लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं। दुनिया के 167 सबसे अमीर लोग अपनी कुल संपत्ति का आधा से ज्यादा हिस्सा दान करने के लिए हामी भर चुके हैं। इसमें सबसे अमीर बिल गेट्स के अलावा फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी शामिल हैं।

LIVE TV