जेपी नड्डा: सैनिकों को सम्मानित करने के लिए भाजपा सरकार आयोजित करेगी कई जगहों पर कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी अपने देश के सैनिकों को सम्मानित करने के लिए देश के अलग-अलग शहरो में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की मंगलवार को राज्य महासचिव और राज्य प्रभारी को भारत के सभी राज्यों व शहरों में 23 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक इस कार्यक्रम का आयोजन कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है। यह कार्यक्रम सफलता पूर्व समापन किया जाऐगा।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नए भारत के विजन कोनए तौर तरीकों को दर्शाने के लिए सभी राज्य प्रभारी और महासचिव से देशभर में इस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।

यह सभी वातों से जुड़ी जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को एक एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जाए। इसमें पूरे विषय को रखा जाए। शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि, मौन व्रत रखा जाए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।

LIVE TV