जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी मामले में महाराजगंज का शमीम गिरफ्तार

गिरफ्तार
Najeeb

महराजगंज। दिल्ली के जेएनयू से पिछले तीन माह से लापता छात्र नजीब मामले में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर महराजगंज के कोतवाली क्षेत्र से एक युवक शमीम को गिरफ्तार करते हुए उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गई। पुलिस के मुताबिक, महराजगंज का रहने वाला शमीम ने फोनकर नजीब के परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया।

शमीम के पास से जिस नंबर से उसने फोन किया था, वह नंबर और मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शमीम को अदालत में पेशकर उसको रिमांड में लेकर दिल्ली ले गई।

महराजगंज के पुलिस आधिकारी ने बताया कि शमीम 2015 में महाराजगंज के चौक थाने के ग्राम नाथ नगर के राजदीप हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में जेल भी जा चुका है। नॉर्थ दिल्ली के बसंतकुंज थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर दिल्ली पुलिस ने महराजगंज के शमीम को रिमांड पर लिया है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि 2015 में तीन अन्य लड़कों के साथ शमीम जेल जा चुका है, जिस पर हत्या का आरोप था। वैसे तो शमीम अभी भी छात्र है और शमीम की उम्र लगभग 19 साल की है, लेकिन हत्या जैसे संगीन मामले में पहले से आरोपी है।

LIVE TV