रेप पर JNU को घेरने वाले विधायक ने Black Money पर की ‘अच्छी बात’

जेएनयू अलवर (राजस्थान)। जेएनयू पर विवादित बयान देकर सोशल मीडिया से पंगा लेने वाले भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इस बार कालेधन पर ‘अच्‍छी बात’ की है। हाल यह है कि सोशल मीडिया उन्हें #राष्ट्रवादी_कालाधन हैशटैग से नवाज रहा है।

विधायक ज्ञानदेव का नया बयान

राजस्थान में अलवर से विधायक ज्ञानदेव ने मीडिया से कालेधन पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मुझे कालाधन देता है तो उससे अपील करता हूं कि इस पैसे को दान में दे। अगर वह मेरे जरिए यह पुण्‍य करता है तो मैं इसकी रसीद भी देता हूं।’

कालेधन को रसीद के जरिए सफेद करने के सवाल ज्ञानदेव कहते हैं, ‘कालाधन किसी अच्छे काम में लगाया जाए या दान दिया जाए तो यह गलत कैसे।’

विधायक कहते हैं, ‘कई बार लोग मुझे भी पैसे ऑफर करते हैं तो मैं उनसे कहता हूं कि इससे किसी मंदिर या गुरुद्वारे का पुनरुद्धार करवाएं या गरीबों की मदद करें।’

इस भले काम में अगर ज्ञानदेव की मदद मांगी जाती है तो वह सहयोग को तैयार हो जाते हैं। इसके बदले में रसीद भी दिलवाते हैं।

ज्ञानदेव के मुताबिक वह किसी को पार्टी फंड में भी दान नहीं करने देते। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ हैं। साथ ही पार्टी को काफी फंड पहले से मिल रहा है।

जेएनयू पर दो विवादित बयान

इससे पहले विधायक ज्ञानदेव जेएनयू पर बयान देकर विवादों में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में होने वाले रेप के 50 फीसदी मामलों में जेएनयू स्टूडेंट आरोपी होते हैं।

जेएनयू पर विधायक ज्ञानदेव ने एक और विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कैंपस में रोजाना तीन हजार कंडोम और बियर की बोतलें मिलती हैं।

अब ताजा बयान पर विधायकजी की पहली बार तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस सोच के लिए बधाई दे रहे हैं।

LIVE TV