JEE Main 2017: Answer Key जारी, ऐसे देखें अपना नंबर

जेईई मेननई दिल्ली| मंगलवार को जेईई मेन-2017 की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों की स्केंड ओएमआर आंसर सीट की कॉपी और आधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई है। ये उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 02 अप्रैल को जेईई मेन परीक्षा पेन पेपर पर दी थी। 22 अप्रैल तक यह जेईई की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावे आयोग छात्रों को सवालों के जवाब से जु़ड़े चैलेंज का भी मौका देगी जो कि सिर्फ ऑनलाइन ही दायर किया जा सकेगा। इसके लिए भी आखिरी तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। जिन छात्रों को आयोग द्वारा जारी सवालों के जवाब से कोई शिकायत है, इसके लिए अलग से उन जवाबों को चैलेंज करने का भी लिंक दिया गया है।

किसी  सवाल के जवाब को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति सवाल 1000 रुपये देने होंगे। फी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जा सकेगा।

ऐसे चेक करें Answe key:

सबसे JEE-2017 की वेबसाइट पर लॉगइन करें

वेबसाइट के मेन पेज पर फ्लैश हो रहे आंसर की लिंक पर क्लिक करें

अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावे मांगी जा रही जरूरी जानकारियां भरें

आंसर की और आपके ओएमआर की स्कैंड कॉपी आपके सामने होगी

किसी सवाल के जवाब को चैलेंज करने के लिए साईट पर फ्लैश हो रहे दूसरे लिंक पर जा कर पूरी जानकारी भरें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें.

संबंधित वेबसाइट का पताः http://jeemain.nic.in

LIVE TV