जूही हत्‍या जांच में नया मोड़ : कब्र खुलते ही हुआ कुछ ऐसा कि पति हाल-बेहाल  

जूहीमुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर अकरम की पत्नी जूही ने 9/10 जून की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना उसके मायके वालों को भी दे दी गई। जब परिजन जूही की ससुराल पहुंचे तो परिजनों के मुताबिक जूही के शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।

फिर 11 जून को मृतक महिला के परिजनों की तरफ से अज्ञात हत्या का मुकदमा दर्ज कर कब्र से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम की गुहार लगाई जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद अब फिर कब्र खोदकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों के सामने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

जब परिजनों से पूछा गया कि हत्या का शक किस पर है तो उनका कहना था ये गोपनीय है और पुलिस जांच कर रही है। जिसके बारे में ससुरालियों से भी पूछा गया लेकिन उस समय उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और बिना पुलिस को सूचना दिए जूही का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के परिजनों ने जूही की हत्या का शक जताते हुए अज्ञात के खिलाफ 14 जून को हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।

ALERT : योग दिवस पर मोदी और योगी की जान को खतरा, आतंकी ऐसे कर सकते हैं हमला

इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई जिस पर कार्रवाई की गई ताकि ये पता लग सके की जूही ने वास्तव में आत्हत्या की है या उसकी हत्या की गयी है। मृतका जूही की शादी प्रोपर्टी डीलर अकरम से लगभग 10 साल पहले हुई थी।

परिजनों के मुताबिक कोई विवाद भी सामने नहीं आया था। परिजनों से जब पूछा गया कि हत्या का किस पर शक है तो उन्होंने भी ये बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस का सहयोग मिल रहा है। अब कब्र खुलते ही पति सहित सारे परिजन परेशान हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि संदेह सच होने को है और जल्‍द ही इस मामले पर बड़ा खुलासा हो सकता है।

LIVE TV