जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा लखनऊ

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कपनई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ इसी साल दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

आठ दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेले जाने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, अस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्पेन की टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

महिला जूनियर विश्व कप 24 नवंबर से चार दिसंबर तक चिली के सेंटियागो में खेला जाएगा। महिला विश्व कप में अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चिली, चीन, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, जिम्बाब्वे और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी।

हॉकी इंडिया (एचआई) के अध्यक्ष और एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने बताया, “जूनियर हॉकी विश्व कप एक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा तो है ही, यह ऐसी स्पर्धा भी है जो खेल के भविष्य के बारे में बताती है।”

उन्होंने कहा, “आने वाले समय में यह बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ियों को पेश करेगा और इसके लिए हाकी के जन्म स्थान (भारत) से अच्छा कोई मेजबान नहीं हो सकता।”

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए लखनऊ तैयार

बत्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हॉकी का इतिहास काफी शानदार है। इसने भारत को ध्यानचंद, के. डी. सिंह बाबू, जमन लाल शर्मा, जफर इकबाल और सैयद अली जैसे खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा, “हम इस विश्व कप को उस राज्य में कराने से काफी खुश हैं जिसका इतिहास काफी शानदार है।”

एफआईएच के अध्यक्ष लेआंद्रो नेग्रे ने कहा, “लखनऊ हमारे युवा सितारों के लिए चमकने के लिए उपयुक्त जगह है। यहां के लोग इस खेल के प्रति जुनूनी हैं। एचआई की मेजबानी के बेहतरीन अनुभव के साथ-साथ यहां के लोगों की ऊर्जा से यह विश्व कप सफल रहेगा।”

LIVE TV