जूनियर डिवीजन के दो सिविल जज समेत 94 नए संक्रमित, 37 डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को जूनियर डिवीजन के दो सिविल जज समेत 94 नए संक्रमित पाए गए। 37 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 1080 हो गई है। अब तक कुल 2364 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 29 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल 3473 लोग चपेट में आ चुके हैं। डीएम व सीएमओ ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है।


 ये मिले संक्रमित

जज कंपाउंड के 30 व 33 वर्षीय जूनियर डिवीजन के दो सिविल जज, जेडी ऑफिस आइटीआइ रोड में 47 वर्षीय व्यक्ति, संजय गांधी कॉलोनी में तीन, मस्कट टोयटा में दो, हनुमानपुरी में दो, राम बाग कॉलोनी व गांधी नगर में छह, साकेत विहार में पांच, हमदर्द नगर बी जमालपुर में तीन, गली नंबर दो महावीर नगर कॉलोनी में दो, रामपुर शाहपुर में दो, मुरवार में दो, गंगीरी में चार, आइटीएम जेल में दो, नगला मसानी में तीन, रामबाग कॉलोनी में दो, पीएसी में दो, कपूरी नगर गली नंबर तीन में तीन, जेएन मेडिकल कॉलेज में पांच, दरबर गौंडा में चार, छलेसर में तीन, बेगमबाग में दो संक्रमित पाए गए। जेके सुपर सीमेंट कासिमपुर, तिकोना नगला, सीएचसी बिजौली, भोगपुर, साईं विहार समेत कई इलाकों में संक्रमित मिले।

LIVE TV