जुड़वा भाइयों की किडनैपिंग कर हत्या करने वाले दोषियों ने जेल में लगायी फांसी !

मामला 12 फरवरी 2019 का. मध्य प्रदेश के चित्रकूट में स्कूल बस से दो जुड़वा भाइयों का अपहरण हुआ था. किडनैपर्स ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने फिरौती दी. फिर भी बच्चों की हत्या कर दी गई.

बच्चों के जंजीरों से बंधे शव यूपी के बांदा में यमुना नदी में मिले थे. इस वारदात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. चित्रकुट में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक रामकेश यादव भी इस किडनैपिंग में शामिल था. पुलिस ने बताया था कि उसी ने पद्म शुक्ला के साथ साजिश रची थी.

26 वर्षीय रामकेश यादव सतना केंद्रीय जेल में बंद था. 7 मई को उसने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने जेलकर्मियों के हवाले से बताया कि-

जेल में बंद आरोपी रामकेश यादव मंदिर के पास बाहर निकले हुए लोहे के सरिए में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. कैदियों ने देखा तो उसे नीचे उतारा और अधिकारियों को सूचना दी.

ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार बॉलर वर्ल्ड कप से पहले चोटिल, टीम को लगा झटका !

जेल के अंदर प्राथमिक इलाज कर रामकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मैं जेल पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया. यूपी में रामकेश यादव के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है.

रामकेश की मौत पर श्रेयांश और प्रियांश के पिता ब्रजेश रावत का बयान आया है. उन्होंने कहा,-भगवान कामतानाथ किसी को माफ नहीं करेंगे. जिन लोगों ने अबोध बच्चों को तड़पा-तड़पा कर मारा है, सब फांसी पर झूलेंगे.

 

क्या है मामला-

तेल व्यापारी हैं ब्रजेश रावत. 12 फरवरी को उनके जुड़वा बच्चों श्रेयांश और प्रियांश स्कूल गए हुए थे. स्कूल से घर लौटते वक्त स्कूल बस से ही उनका अपहरण कर लिया गया था.

बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण किया था. किडनैपर्स ने दोनों बच्चों को छोड़ने के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी. सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ.

फिरौती की रकम दे दी गई. फिरौती मिलने के बाद 21 फरवरी को बच्चों की हत्या कर दी गई. बच्चों ने अपहरणकर्ताओं में से कुछ को पहचान लिया था. पहचान उजागर होने के डर से बच्चों की हत्या कर दी गई थी.

चित्रकूट निवासी पद्‌म शुक्ला, लकी सिंह तोमर, रोहित द्विवेदी, राजू द्विवेदी, रामकेश यादव, पिंटू उर्फ पिंटा यादव को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक आरोपी रामकेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

 

LIVE TV