जुलाई से लखनऊ-दिल्‍ली के बीच दौड़ेगी डबलडेकर ट्रेन, किराया 3 एसी से कम

डबलडेकर ट्रेननई दिल्‍ली।  भारतीय रेलवे जुलाई में डबलडेकर एसी (उदय) एक्‍सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेगा। यह ट्रेन व्‍यस्‍त रूट पर रात्रिकालीन सेवा के लिए होगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच की जगह आरामदायक चेयर होंगी।

यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्‍याल कोच में रखा जाएगा। कोच में फूड और चाय-कोल्‍ड ड्रिंक के लिए वेंडिंग मशीनें होंगी। उदय एक्‍सप्रेस का किराया थर्ड एसी से कम और सामान्‍य स्‍लीपर मेल के बीच में होगा।

उदय एक्सप्रेस सबसे ज्यादा डिमांड वाले रूट जैसे दिल्‍ली-लखनऊ पर शुरू होगी।  रेल मिनिस्‍ट्री के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, उदय एक्‍सप्रेस के प्रत्‍येक कोच में वाई-फाई स्‍पीकर सिस्‍टम के साथ बड़ी LCD स्‍क्रीन्‍स होंगी।

“डबलडेकर उदय की खासियत यह होगी कि इसमें पैसेंजर्स को 3AC के किराये से कम में बेहतर सर्विसेज मिलेंगी।”

40 फीसदी ज्‍यादा होगी कैपेसिटी 

रेल अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में अन्‍य दूसरी ट्रेन के मुकाबले 40 फीसदी ज्‍यादा सीट कैपेसिटी होगी। इसे हाई-डिमांड रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने में मदद मिलेगी।

ओवरनाइट जर्नी होने के बावजूद इस ट्रेन में स्‍लीपर बर्थ नहीं होंगी। इसके बावजूद जर्नी को कम्‍फर्टेबल बनाने के लिए कई दूसरे फीचर हैं।

कोच चेयरकार ही हैं, लेकिन उन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आराम से पैर फैला सकते हैं। कोचेज के इंटीरियर को मॉडर्न लुक के साथ डिजाइन किया गया है। सभी कोच में बायो-टायलेट लगे होंगे।

हर कोच में होगा वेंडिंग बॉक्‍स

कैटरिंग के लिए ट्रेन में वेंडिंग बॉक्‍स की सुविधा होगी। यानी पैसेंजर्स गर्म खाना कोच में लगी वेंडिंग मशीन से ले सकेंगे।

बता दें, सरकार ने रेल बजट 2016-17 में इस ट्रेन की घोषणा की थी। हाई डेंसिटी रूट पर इस ट्रेन की स्‍पीड 110 kmph होगी।

LIVE TV