‘जुगाड़’ चार्जर से फटी मोबाइल की बैटरी, धमाके में 12 साल के मोनू ने गवायी जान

बीते हफ्ते यूपी के मिर्जापुर जिले में ‘जुगाड़’ चार्जर से मोबाइल चार्ज करने के चलते बैटरी फट गयी, जिससे छठवीं कक्षा के छात्र मोनू की मौत हो गई। यह दुखद घटना हलिया पुलिस सर्कल के अंतर्गत आता मटवार गांव की है। दरअसल, मोनू ‘जुगाड़’ चार्जर की मदद से अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने की कोशिश कर रहा था, जब उसने बैटरी में पावर चेक करने के लिए फ़ोन छूआ तो बैटरी फटने से उसमें धमाका हो गया। इस धमाके में 12 साल के मोनू की जान चली गयी।

छठवीं कक्षा के छात्र मोनू ने पिछले हफ्ते अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के लिए ‘जुगाड़’ चार्जर का इस्तेमाल किया था। जब उसने बैटरी में पावर चेक करने के लिए फ़ोन उठाया तो उसकी बैटरी अचानक से फट्ट गयी। बैटरी के फटने से एक धमाका हुआ, जिससे मोनू के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गयी। धमाके की आवाज़ सुनकर मोनू के घरवाले भाग कर आये और मोनू को खून से लथपथ देखा।

मोनू को इस अवस्था में देख घर में अफरा-तफरी मच गयी। उसे तुरंत उपचार के लिए मटवार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन अब तक काफी देर हो चुकी थी। मोनू अपनी जान गवां चूका था। पुलिस को इसकी खबर लगने से पहले ही मोनू का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

LIVE TV