दो रियर कैमरा वाले इस फोन से ले सकेंगे और भी ज्यादा वाइड शॉट

जी5नई दिल्ली| एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 भारतीय बाजार में उतारा। इस फोन की विशेषता यह है कि इसके पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जो अलग-अलग काम करते हैं।

जी5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा

इस फोन का मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि पीछे की तरफ वाइड एंगल शॉट्स के लिए लगा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए आगे की तरफ का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

एलजी ने इस फोन के पीछे की तरफ लगे कैमरों को अलग-अलग काम करने के लिए इसके सॉफ्टवेयर में मामूली बदलाव किया है।

इस फोन की कीमत 52,900 रुपये रखी है। इसके साथ ‘एलजी फ्रेंड्स’ रेंज के कई डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनमें एलजी कैम प्लस, एलजी 360 कैम और एलजी 360 वीआर आदि हैं।

एलजी जी5 का डिस्प्ले 5.3 इंच है जो क्वाड एचडी (2560 गुणा 1440) श्रेणी का है। यह हमेशा ऑन रहनेवाली डिस्प्ले तकनीक से लैस है यानी फोन स्लीप मोड में रहने पर भी आप समय, तारीख, दिन आदि देख सकते हैं।

यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से चलता है और इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एलजी जी5 एंड्रायल के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2,800 एमएएच की रिमूवेवल बैटरी लगी है। इस फोन का वजन 159 ग्राम है।

यह डिवाइस एलटीई, वाईफाई, ब्ल्यूटूथ और एनएफसी कनेक्टिविटी से लैस है।

इसे सबसे पहले इस साल की शुरुआत में स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया गया था। कोरियाई कंपनी की पहली मेटल यूनीवॉडी डिजायन वाली यह पहली फ्लैगशिप डिवाइस है।

LIVE TV