बदल लीजिए अपना जीमेल-याहू अकाउंट का पासवर्ड, वरना…

जीमेल और याहू नई दिल्ली। हॉटमेल, जीमेल और याहू के 27 करोड़ ईमेल और पासवर्ड लीक हो गए हैं। लाखों पासवर्ड लीक होने की कगार पर हैं। हो सकता है कि हैकर्स का अगला निशाना आप हों।

होल्ड सिक्योरिटी नाम की एक कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह डेटा उन्हें एक हैकर से मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपना ईमेल सुरक्षित रखना है तो तुरंत पासवर्ड बदल लेना होगा।

जीमेल और याहू पर आफत

कंपनी का दावा है कि लीक हुए डेटा में हॉटमेल, जीमेल और याहू इस्तेमाल करने वालों के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड हो सकते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह डेटा कैसे लीक हुआ। होल्ड सिक्योरिटी ने भी उस शख्स का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसने यह डेटा उन्हें दिया है।

उनके पास अलग-अलग समय पर हैक हुआ करीब 10 गीगाबाइट का डेटा है। इसमें कुल मिलाकर 90 करोड़ ईमेल हैं। अगर ये संख्या सही है तो ये अब तक की सबसे बड़ी ईमेल एड्रेस की लीक हो सकती है। इससे पहले एडोबी के 15 करोड़ ग्राहकों का डेटा भी लीक हुआ था।

एश्ले मैडिसन लीक से भी दुनिया भर में हाहाकार मचा दिया था। आप भी इस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने ईमेल के लीक होने की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अगर इस कंपनी के डेटाबेस में आपके ईमेल से मिलता-जुलता कोई भी नाम हो तो आपको अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।

 

LIVE TV