सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 246 करोड़ के मालिकों को पहली बार पुलिस मकोका लगाकर ठोंक रही

जीबी रोड पर सेक्सनई दिल्ली। दिल्ली के जीबी रोड से अधिकतर लोग वाकिफ होंगे, जहां खुले आम देह व्यापार होता है। इस रास्ते से गुजरने वाला हर व्यक्ति हर रोज़ शर्मिंदगी की मौत मरता है। लोगों की तमाम शिकायतों के बाद यहां के देहव्यापार पर कोई असर नहीं पड़ता। अगस्त 2016 में अपराध शाखा ने जीबी रोड पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर आफाक हुसैन व उसकी पत्नी सायरा बानो को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके सहयोगी रमेश पांडेय, वासुदेव पांडेय, पूजा, शमशाद, शीला, मुमताज और सरफराज उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जीबी रोड पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जीबी रोड पर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के मामले में हुई गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। पुलिस की ओर से दाखिल 3895 पेज की चार्जशीट में बताया गया है कि मुख्य आरोपी आफाक हुसैन व उसकी पत्नी सायरा बानों ने अपनी काली कमाई से कुल 246 करोड़ रुपये की 18 प्रॉपर्टी बना ली।

मामले की छानबीन जारी है। इसमें कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां बाकी हैं। पुलिस के मुताबिक  मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों के अलावा तीन अन्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी मानव तस्करी के मामले ऐसा पहली बार हुआ था कि इसमें मकोका की धाराएं भी जोड़ी गई थीं। मामले में एफआईआर दर्ज करने के छह माह के भीतर ही पुलिस ने केस की छानबीन कर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। आपको बता दें कि मकोका के मामले में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती।

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले की छानबीन जारी है, कुछ और लोगों के अलावा प्रॉपर्टी की भी पहचान की जानी है। वहीं पुलिस जल्द ही मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) दाखिल करेगी।

LIVE TV