जीत का क्रम जारी रखने उतरेगा हैदराबाद, आज होगा पंजाब से मुकाबला

अपने पिछले मुकाबले में हार के बाद पंजाब और हैदराबाद की टीमें सोमवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले इंडियन टी-20 लीग मैच में एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे।

पंजाब

शनिवार को मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद का मध्यक्रम चरमरा गया था और टीम 17.4 ओवरों में महज 96 रन पर लुढ़क गई थी। मुंबई के दिए 137 के लक्ष्य के आगे टीम को 40 रन से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर पंजाब को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 रन से हराया था।  हैदराबाद और पंजाब दोनों के पांच-पांच मैचों में एकसमान तीन जीत के साथ छह-छह अंक हैं। हालांकि हैदराबाद बेहतर रनरेट के साथ अंक तालिका में बेहतर स्थिति में है।

पहले तीन मैचों में सनराइजर्स के ओपनरों डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारियां निभाई, लेकिन जब यह ओपनर पिछले मैच में नहीं चले तो मध्यक्रम की कलई खुल गई।

दूसरे सेट का नामांकन आज दाखिल करेंगे साक्षी महाराज, डिप्टी CM शर्मा भी रहेंगे मौजूद

हैदराबाद को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 53 रन बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट शेष थे लेकिन अपना पदार्पण मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने छह विकेट लेकर मुंबई को शानदार जीत दिला दी।

विजय शंकर, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान कसौटी पर खरे नहीं उतर सके। गेंदबाजी के मोर्च पर भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल अच्छा कर रहे हैं। अफगान की स्पिन जोड़ीदार राशिद खान और मोहम्मद नबी का प्रदर्शन भी शानदार है।

LIVE TV