जीजा करते रहे मौज, साला 5 साल तक करता रहा पुलिस की नौकरी; आखिर खुल गया राज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके में डायल 112 पर तैनात आरक्षी अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने साजिश कर अपने ही सगे साले अनिल सोनी को घर पर ही पुलिस की ट्रेनिंग देकर नौकरी पर भेजना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को किसी अज्ञात के द्वारा दी गई।

वहीं सूचना पाते ही पुलिस ने अनिल सोनी के खिलाफ जांच करवाई जिसमें यह खुलासा हुआ। आपको बता दें कि आरक्षी अनिल कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं आरोपी अनिल सोनी फरार है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने 2011 में बरेली से पुलिस भर्ती के दौरान आवेदन किया था, जहां वो ट्रेनिंग के दौरान फेल हो गया था। जिसके बाद उसने 2012 में मेरठ में हुई पुलिस भर्ती में आवेदन किया, लेकिन वहां भी वो फेल हो गया। लेकिन तीसरे प्रयास के बाद अनिल का चयन गोरखपुर में आरक्षी के तौर पर हो गया।

ट्रेनिंग पूरी कर अनिल कुमार को बरेली जनपद में तैनाती मिली। वहीं कुछ महीनों बाद पुलिस नियम के अनुसार अनिल का तबादला बरेली रेंज से मुरादाबाद रेंज किया गया जहां से उसने इस पूरे खेल को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अनुल कुमार ने तबादले पर अपने ही सगे साले अनिल सोनी को भेज दिया। अनिल ने अपने साले को भेजने से पहले उसे अपने ही घर पर ही पूरी ट्रेनिंग दी। फिर चाहें वह सरकारी हथियार चलाना हो या अधिकारियों को सैल्यूट करना अनिल ने अपने साले को वह सब कुछ बता दिया जो कुछ भी ट्रेनिंग में सिखाया जाता है। फिलहाल आरोपी अनिल सोनी की तलाश जारी है वहीं साजिशकर्ता अनिल कुमार से पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV