जीका के डर से मुक्केबाजी सम्मेलन छोड़ भागे लोग

सैन जुआन| प्योर्टो रिको में विश्व मुक्केबाजी संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि जीका वायरस के डर से यहां आयोजित होने वाले डब्ल्यूबीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 500 लोगों में आधे ने अपना दौरा रद्द कर दिया है।

जीका वायरस का डर

डब्ल्यूबीओ के अध्यक्ष फ्रांसिस्को वाल्कारसेल ने इसका दोषारोपण प्योर्टो रिको की सरकार पर किया है। उनका कहना है कि सरकार जीका की स्थिति को ठीक से दुनिया के सामने नहीं रख सकी है।

अमेरिका की एक शोध संस्था ने कहा है कि प्योर्टो रिको में जीका का असर काफी अधिक है और लगभग एक चौथाई जनता इससे पीड़ित है। जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है।

डब्ल्यूबीओ का 29वां सम्मेलन 17 से 21 अक्टूबर को सैन जुआन में होना है। इसमें मौजूदा और पूर्व मुक्केबाजी चैम्पियनों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

LIVE TV