जीका के 72,000 मामले, लेकिन पहले से कम है असर

zika-virus_571ca65acb307एजेंसी/ कोलंबिया: कोलंबिया से हाल ही में करीब 72,000 ऐसे मामले सामने आए है जोकि जीका वायरस से संबंधित है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इनमे से करीब 13,000 मामले गर्भवती महिलाओं के हैं. लेकिन साथ ही राहत की यह बात सामने आ रही है कि देश में अब इस बीमारी का असर कम हो रहा है. साथ जानकारी से अवगत करवाते हुए यह भी बता दे कि कोलंबिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान से यह पता चला है कि माइक्रोसिफैली के चार मामले इस वायरस से संबंधित है.

इस समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बता दे कि इस माइक्रोसिफैली की समस्या में जन्म लेने वाले शिशु का सिर छोटा रहता है और उसका मस्तिष्क क्षतिग्रस्त होता है. यह भी बता दे कि अभी तक इसका इलाज सामने नहीं आ पाया है. खबर में ही यह बात भी सामने आई है कि माइक्रोसिफैली की आशंका वाले करीब 22 मामलों की जांच सरकार के द्वारा चल रही है.

इसको लेकर ही यह भी बताया जा रहा है कि सितंबर तक सिर और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले जीका बीमारी के मामलो की संख्या 300 तक पहुँच गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि यह संख्या शुरुआती दौर की संख्या की तुलना में कुछ हद तक कम है.

LIVE TV