जिस ताजमहल को अंग्रेजों ने लूटा था, उसे देख फिरंगी क्रिकेटर बोले- वाह ताज

english-cricketers-tajmahal1-300x200एजेन्सी/  टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज से हारने के बाद जिस तरह इंग्लैंड ने वापसी की, उसने हर किसी को चौंका दिया. खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम ने जिस तरह बैटिंग की, इसके बाद उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में टीम का माहौल खुशनुमा बनाने के लिए ये क्रिकेटर यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. डेविड वेले, लियम प्लुंकेट, जॉस बटलर और जो रूट इस अंदाज में दिखे. दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटिश शासनकाल में कथित रूप से अंग्रेजों ने ताजमहल को बर्बाद करने की कोशिश की थी. यहां तक कि उसे 7 लाख रुपए में बेचने की भी कोशिश की गई.

खासकर ताजमहल के सामने जो रूट ने इस अंदाज में तस्वीर खिंचवाई.

english-cricketers-tajmahal2

ऐसे में इंगलैंड के तेज गेंदबाज प्लुकेंट भला कहां पीछे रहते.
english-cricketers-tajmahal3

डेविड विले ने ताजमहल के सामने तस्वीर खिंचवाई.english-cricketers-tajmahal5

LIVE TV