इन 12 देशों में सबसे ज्यादा बिकता है जिस्म, कमाई जानकर छोटे देश हो जाएंगे शर्मिंदा

जिस्मफरोशी के बाजारोंरेड लाइट एरिया जहां लोग रात के अँधेरे में जाने से भी बदनाम हो जाते हैं. वहीं देह व्यापार में आधी आबादी बड़ी संख्या में लिप्त है. कुछ औरतें इस दलदल में मजबूरी में तो कुछ पैसे के लालच में जिस्मफरोशी के व्यापार का हिस्सा बन जाती हैं. पूरी दुनिया में जिस्मफरोशी एक व्यापार की तरह फल फूल रहा है. इस व्यापार की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. देह व्यापर सदियों से हो रहा है. हर साल इसमें करोड़ो डॉलर की ग्रोथ दर्ज की जा रही है. दुनिया के इन जिस्मफरोशी के बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई होती है. दुनिया के टॉप 12 जिस्म के बाजारों में यह धंधा बहुत बड़े लेवल पर चलता है.

यह भी पढ़ें : देश की राजनीति में आएगा भूकंप, पोते ने किया दावा नपुंसक थे नेहरु

जिस्मफरोशी के बाजारों की लिस्ट 

भारत

यहां हर साल 8.4 मिलियन डॉलर की कमाई होती है.

चीन

चीन में हर साल लगभग 73 मिलियन डॉलर की कमाई होती है.

अमेरिका

हर मामले में आगे रहने वाला अमेरिका साल में 14.6 मिलियन डॉलर कमाता है.

स्पेन

यहां साल में 26.5 मिलियन डॉलर की कमाई होती है.

जापान

जापान में 24 मिलियन डॉलर की कमाई होती है.

जर्मनी

जिस्मफरोशी के धंधे से हर साल 18 मिलियन डॉलर का मुनाफा होता है.

इंडोनेशिया

कमाई के मामले में यह सबसे कम 2.25 मिलियन डॉलर की कमाई करता है.

साउथ कोरिया

यह हर साल 12 मिलियन डॉलर कमाता है.

तुर्की

यह हर साल 4 मिलियन डॉलर कमाता है.

स्विट्जरलैंड

इस मामले में यह 3.5 मिलियन डॉलर की कमाई करता है.

थाईलैंड

यहां पर साल में 6.4 मिलियन डॉलर कमाई होती है.

फिलीपींस

यह 6 मिलियन डॉलर कमाता है.

ये आंकड़े पिछले साल के है.

 

LIVE TV