जिले की बदहाल तस्वीर, किसकी लापरवाही से गई इतने लोगों की जान…

REPORT RITIK DWIVEDI

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में निजी अस्पतालों के स्टाफ लोगों को मौत बांट रहे है आरोप है कि पीलीभीत के सचान अस्पताल में तैनात कम्पांउन्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से पीआरडी गार्ड की मौत हो गयी। हंगामे पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम  के लिए भेजा है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

पीलीभीत

बताया जा रहा है कि बीती शाम थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव उमरिया निवासी राजकुमार अपने पिता भूपराम की तबीयत खराब होने पर अपनी मां सावित्री और अन्य परिजनों के साथ शहर के नौगवा चौराहे स्थित सचान नर्सिंग होम पर लेकर आया था भूपराम को काफी पसीना आ रहा था डाक्टर ने भूपराम को देखकर भर्ती कर लिया।

यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह का वकीलों ने फूंका पुतला, पढ़ें पूरी खबर…

आरोप है कि अस्पताल में तैनात कंपांडटर ने डाक्टर की गैर मौजूदगी में कई इंजेक्शन लगा दिये जिससे भूपराम की हालत खराब होने लगी और देर रात भूपराम ने दम तोड दिया। परिवार वालो का कहना है कि भूपराम बिल्कुल ठीक था।

केवल पसीने आ रहे थे और खुद ही चलकर डाक्टर के यहां आया था जब इंजेक्शन लगाने से बैचेनी हुई तो परिवार वालो ने इंजेक्शन मना किये लेकिन स्टाफ कहता रहा कि अभी ठीक हो जायेगा फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।

 

 

LIVE TV