जिले की क्षतिग्रस्त/जर्जर सड़कों को बेहतर बनाये-डीएम

Nesar Photo-04सोनभद्र। जिले की क्षतिग्रस्त/जर्जर सड़कों को बेहतर बनाकर आम नागरिकों के लिए सुविधा उपलब्ध करायी जायें। लोक निर्माण विभाग अपनी सड़कों के साथ ही जिले में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आदि द्वारा बनायी गयी सड़कों को सम्बन्धितों विभागों से हैण्डओवर प्रक्र्रिया के तहत प्राप्त करते हुए मुकम्मल तरीके से मरम्मत/सुदृढ़ीकरण करायें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी सी0बी0 सिंह ने जिले की खस्ताहाल, जर्जर, टूटी-फूटी लावारिस सड़कों को मरम्मत कराकर आम नागरिकों को मुहैया कराने के मकसद से आयोजित समन्वय बैठक में लोक निर्माण विभाग को दियें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशासी अभियन्ता प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए निर्देशित किया कि जो सड़कें पहले बना दी गयी और फिर उनकी मरम्मत न होेेने से वे सड़कें खस्ताहाल, जर्जर व लावारिस हालत में पड़ी हुई हैं, जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होेंने निर्देशित किया कि सभी सड़कों की सूची के साथ लोक निर्माण विभाग को हस्तगत कराया जाय और लोक निर्माण विभाग के साथ ही जिले की सभी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टीमेट एक सप्ताह के अन्दर तैयार करके सक्षम स्तर पर भेजें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के मरम्मत के लिए पहले स्टीमेट भेजे जा रहे हैं, उनका रिमाण्डर जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से 24 घंटे के अन्दर भेजवाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का दायित्व है कि वे अपनी सड़कों के अलावा गैर कार्यदायी संस्थाओं की सड़कों को निर्माण के बाद प्राप्त करते हुए जिले की सभी सड़कों की करम्मत कराते हुए आम नागरिको को सहूलियत दस्तयाब कराने की जिम्मेदारी निभायें।
बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी महेद्र सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्तागण, सूचना विभाग के नेसार अहमद, ओएसडीडीएम अमर पाल गिरि सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

LIVE TV