जिलाधिकारी ने पांच हजार सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

Report : राजन गुप्ता/मिर्जापुर

स्वच्छता ही सेवा है के नारे के साथ विन्ध्याचल मेला क्षेत्र  में जिलाधिकारी ने पांच हजार सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया । विन्ध्याचल में अधिकारियों के साथ जुटे डीएम ने झाड़ू लगाकर लोगों को प्रेरित किया ।

नवरात्रि मेला की तैयारी के क्रम में पूर्व मेला क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांट कर विभिन्न ब्लाकों में तैनात सफाई कर्मियों को विन्ध्याचल मेले में स्वच्छता के लिए लगाया गया है ।

स्वच्छता अभियान

एक रिपोर्ट विन्ध्याचल नवरात्रि मेले में प्रतिदिन लाखों की तादात में भक्तगण आते हैं । मेला क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में पहल करते हुए ज़िले के 12 ब्लाकों में तैनात सफाई कर्मियों और जिले के अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया । विंध्य धाम के साथ ही अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर के विभिन्न गलियों और स्थानों पर सफाई किया गया ।

झाड़ू लगाने के लिए लोगों में होड़ मची रही । भारी तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मी झाड़ू लेकर विन्ध्याचल में जुटे थे । करीब 5 हजार की संख्या में जुटे सफाई कर्मियों को 10 सेक्टरों में तैनात किया गया ।

कोर्ट ने एनएच-74 घोटाला मामले में इतने लोगों पर अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया केस

स्वच्छता ही सेवा है के मंत्र को रूप मूर्त रूप देने के लिए लगाए गया । मेला क्षेत्र में थर्माकोल एवं प्लास्टिक के बैग का प्रयोग ना करने की जानकारी दी गई ।

मेला क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के दिखाई पड़ने पर उनको भी आश्रय स्थल भेजने के लिए डीएम ने कहा । प्लास्टिक पर रोक लगाए जाने का विरोध करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन अपना काम करता रहेगा किसी की विरोध करने से काम नहीं रुकता

LIVE TV