जिलाधिओकारी अनुराग पटेल ने किया फतेहगढ़ महोत्सव का उदघाटन

87e00440-3ca4-4470-bc8e-b9ed68508b9cएजेन्सी/पहली बार आयोजित हुए महोत्सव का उदघाटन जिलाधिओकारी अनुराग पटेल के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा की अभी महोत्सव छोटा पौधा है लेकिन बड़ा होकर यह पेड़ जरुर बनेगा.

नवदिया स्तिथ आस्ताना सैय्यद साहिल अफताब शाह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी श्री पटेल ने ने उद्घाटन करने के बाद उन्होंने साहिल अफताब के मज़ार पर चादर चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा की फर्रुखाबाद जनपद गंगा-जमुना तहजीब के लिए प्रसिद्ध है. फतेहगढ़ महोत्सव एकता भाईचारे को आगे बढ़ाएगा. महोत्सव अभी छोटा पौधा है लेकिन भविष्य में बड़ा पेड़ जरुर बनेगा.

कार्यक्रम में मथुरा, दिल्ली, बनारस, मोहम्दाबाद, लखनऊ, कासगंज, के पहलवानों ने अपने दाव पेंच दिखाए. बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शको का मनमोहा. इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, श्याम बिहारी दीक्षित, जवाहर सिंह गंगवार, राघव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे. 

LIVE TV