जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन ने मार्केट में उतारे अपने नए प्लान, मिल रहा है बहुत कुछ

नई दिल्ली। जियो के आने के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियां लगातार यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान पेश कर रहे हैं। इन प्लान्स में खासकर फ्री कालिंग और अनलिमिटेड डाटा पैक को ख़ास अहमियत दी जाती है। दरअसल जियों के मार्केट में आने के बाद इस दिशा में अब सभी कंपनियों ने तेजी से अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

सभी में सस्ते से सस्ता और बेहतर रिचार्ज प्लान पेश करने की होड़ लगी है। ताकि कंपनी अपने यूजर्स बेस में इजाफा कर सके। इसके तहत अब वोडाफोन भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। जो सीधे रिलायंस जियों को टक्कर देने के लिए उतारा गया है।

खबरों के मुताबिक वोडाफोन ने 169 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो सीधा रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान के साथ टक्कर लेगा।

ख़ास यह है कि इस प्लान में डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स 50 पैसा प्रति MB की दर से हाई-स्पीड डाटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग में भी FUP लिमिट दी गई है।

ग्राहक एक दिन में केवल 250 कॉल्स कर सकते हैं और एक हफ्ते में यह लिमिट 1,000 कॉल्स पर सेट की गई है।

यह लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहक को उनके सर्किल्स के हिसाब से या तो 1.2 पैसा प्रति सेकंड की दर से कॉल कर सकेंगे या 1 रुपये प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकेंगे।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

बता दें वोडाफोन का यह 169 रुपये प्लान अनलिमिटेड लोकल और इंटरनेशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग, 100 SMS रोजाना और 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

इतना ही नहीं, इसमें 1 जीबी हाई-स्पीड 3G / 4G डाटा रोजाना मिलता है, जिसका मतलब यह है कि 28 दिनों की वैलिडिटी पीरियड में ग्राहक को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा।

LIVE TV