जियो ने किया एक और धमाका, दूसरी कंपनियो को लगेगा झटका

नई दिल्ली। एक बार फिर टेलीकॉम की दुनिया में 4जी नेटवर्किंग की सेवा देकर तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो एक और धमाका करने को बेताब है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब जियो VoWi-Fi (वॉयस ओवर वाई-फाई) सेवा को भारतीय ग्राहकों के लिए स्टार्ट करने की तैयारी में है। ख़ास यह है कि इसके लिए देश में टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें VoWi-Fi सेवा की सहायता से बिना एक्टिव सेल्युलर कनेक्टिविटी के स्मार्टफोन पर नेट एक्सेस किया जा सकेगा। यानी फोन में नेटवर्क ना होने की स्थिती में आप इंटरनेट का मजा उठा पाएंगे, वो भी बिना किसी रुकावट के।

फिलहाल Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर अपनी वीओवाई-फाई सेवा के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। लेकिन Jio VoWi-Fi सर्विस को अभी भारत के चुनिंदा इलाकों में टेस्ट किए जाने की खबर है। इन इलाकों में आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि जियो की यह सेवा अगले साल जनवरी महीने तक सभी यूज़र के लिए ही उपलब्ध हो जाएगी।

खबरों के मुताबिक, शुरुआत में रिलायंस जियो की वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा सिर्फ जियो से जियो नेटवर्क तक सीमित होगी। लेकिन लॉन्च के कुछ दिनों बाद इस सर्विस के अन्य नेटवर्क पर भी इस्तेमाल किए जाने की पूरी संभावना है।

TelecomTalk ने मध्य प्रदेश में रहने वाले एक सूत्र से इस सेवा का स्क्रीनशॉट भी हासिल किया है। इस स्क्रीनशॉट से Jio की VoWi-Fi सेवा के बारे में पता चला है। स्क्रीनशॉट को आईफोन पर कैपचर किया गया है। इसमें “Jio WiFi” लिखा नज़र आ रहा है। आम तौर पर iOS में वहां पर टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम होता है। खबर है कि इस सेवा की टेस्टिंग आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी हो रही है।

यह सर्विस मुख्य तौर पर सुदूर इलाकों के सब्सक्राइबर के लिए है जहां आमतौर पर नेटवर्क कमज़ोर होता है। जियो फोन मॉडल में सपोर्ट आ जाने के बाद रिलायंस जियो देश के ज़्यादा फोन यूज़र को यह सुविधा मुहैया करा पाएगी।

बता दें Reliance Jio के अलावा Bharti Airtel और Vodafone भी अपनी VoWi-Fi सेवा को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

हाल के दिनों में लॉन्च किए गए ज़्यादातर नामी स्मार्टफोन VoWi-Fi सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन हर टेलीकॉम ऑपरेटर की इस सेवा के सपोर्ट के लिए इन हैंडसेट को सॉफ्टवेयर अपडेट की दरकार होगी। Asus और HTC जैसे ब्रांड ने हाल ही में अपने हैंडसेट को अपडेट के ज़रिए वीओवाई-फाई सपोर्ट मुहैया कराई थी।

कुम्भ की तैयारियां जोरों पर, मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल

गौर करने वाली बात है कि अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन के अलावा Jio Phone और Jio Phone 2 भी भारत में जियो की वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा को सपोर्ट करेंगे।

LIVE TV