जितेंद्र गोगी की हत्या का मामला आया सामने, इस गैंग से थी दुश्मनी

दिल्ली में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा हैं की जितेंद्र की टिल्लू गैंग से पुरानी दुश्मनी थी। जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

जितेंद्र कॉलेज के दिनो से ही चुनाव में भाग लेता था उस दौरान उसकी अपने प्रतिद्वंद्वी से लड़ाई हुई थी। जितेंद्र ने अपने सहयोगियों कुणाल मान, दीपक उर्फ मोनू, रवि भारद्वाज उर्फ बंटी, अरुण उर्फ कमांडो और सुनील मान के साथ संदीप और रविंदर पर गोली चलाई थी। रवि भारद्वाज उर्फ बंटी की बात करें तो वह गैंगस्टर रह चुका है। उस समय दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम रखा था।

जितेंद्र का जन्म 1991 में दिल्ली मे हुआ था। कॉलेज के दौरान वह कुछ नेताओं के संपर्क में आया। जिसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गया।

बता दें कि यह मामला जितेंद्र के कॉलेज के दिनो का हैं जब अरुण उर्फ ​​कमांडो भी श्रद्धानंद कॉलेज में पढ़ा करता था। और छात्र संघ के चुनाव में सक्रिय था। दूसरी तरफ दूसरा गैंग था। जिसमें सुनील उर्फ टिल्लू वो भी छात्र चुनाव में सक्रिय था। ये दोनो गैंग आपस में आए दिन मारपीट किया करते थे इसी बीच सुनील उर्फ ​​टिल्लू के सदस्यों ने कई कारणों से अरुण उर्फ ​​कमांडो को पीट। जिसके बाद दोनो गुटों में जबरदस्त दुश्मनी हो गई।

LIVE TV