जावेद हबीब के सैलून खुलेंगे अब गांव में

लखनऊ। शहरों में अपने हेयर कटिंग सैलून की अपार सफलता के बाद मशहूर हेयर कटिंग एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अब गांव की ओर रुख करने का मन बनाया है। अब जावेद हबीब के सैलून गांव के गलियारों और चौराहों पर भी देखने को मिलेंगे। इन सैलून में बाल काटने के एक्सपर्ट भी गांव के ही होंगे। इसके लिए गांव के ही बेरोजगारों या हेयर कटिंग का काम कर रहे युवाओं को जावेद हबीब स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।

जावेद हबीब के सैलून

जावेद हबीब के सैलून देंगे 14 हजार युवाओं को रोजगार

कार्यक्रम के तहत जावेद हबीब के सैलून की ट्रेनिंग मिलने के बाद यूपी के 14 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ आए जावेद हबीब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग का मकसद युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देना है। जावेद हबीब ने बताया कि सैलून खोलने के लिए युवाओं को दो लाख रुपये का बैंक लोन भी आसानी से मिल सकेगा।

20 से अधिक लेडीज सलून खोलेंगे

शहर में द जावेद हबीब के नाम से 23 लग्जरी लेडीज सैलून भी खुलेंगे। जावेद हबीब ने बताया कि इन सैलून में महिलाओं के लिए काफी काम की चीजे होंगी मसलन फीमेल हेयर कट, नेल आर्ट, ब्यूटी ट्रीटमेंट और पार्लर की सुविधा। हबीब ने बताया कि 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल जगह में ये सैलून सीधे न खोलकर हम इसकी फ्रेंचाइजी देंगे। फ्रेंचाइजी देने का मकसद महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है।

LIVE TV