एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने बताया पिता जावेद जाफरी का संघर्ष

मिजान ने बताया कि एक समय था जब मेरे पिता ने फिल्मों में इसलिए काम किया ताकि वह मेरी एजुकेशन फीस और बिल भर सके. मुझे अच्छी लाइफ मिली लेकिन मैंने पिता के संघर्ष को देखा.

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने बताया पिता जावेद जाफरी का संघर्ष

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ‘मलाल’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मंगेश हडवाले ने किया है. इसी फिल्म से संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. मिजान ने बताया कि एक समय था जब मेरे पिता (जावेद जाफरी) बिल भरने के लिए फिल्मों में काम करते थे.

आयुष्मान खुराना ने कचरे के ढेर में, कीड़े मकोड़ों के बीच’ सुनाए आर्टिकल 15’ की शूटिंग के किस्से

मिजान जाफरी ने आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”मैंने अपने पिता के अच्छे और बुरे दौर को काफी करीब से देखा है. एक समय था जब मेरे पिता ने फिल्मों में इसलिए काम किया ताकि वह मेरी एजुकेशन फीस और घर के कई तरह के बिल भर सके. मुझे अच्छी लाइफ मिली लेकिन मैंने पिता के संघर्ष को देखा.

” पिता के संघर्ष को देखकर मिजान को यह महसूस हुआ कि यदि वह टैलेंटेड हैं तो उन्हें सही अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा, ”पिता स्किल्ड डांसर के साथ एक एक्टर भी हैं. मैंने यह समझा कि अगर मैं क्राफ्ट में ठीक हूं और यदि मेरे पास ऑडियंस का प्यार और सपोर्ट है तो वही मिलेगा जो मैं एक एक्टर के तौर पर चाहता हूं.”

फिल्म में मिजान ने चॉल में रहने वाले एक लड़के का किरदार निभाया है जो एक नॉर्थ इंडियन लड़की के प्यार में पड़ जाता है. मिजान ने कहा कि फिल्म में उनका रोल काफी चैलेंजिंग था. इस दौरान डायरेक्टर ने उनकी काफी मदद की. चूंकि मंगेश मराठी हैं तो उन्होंने मुझे किरदार की बॉडी लैंग्वेज और उसके इमोशनल स्पेस को समझने में मेरी सहायता की.

इनामी बदमाश ने 11 वर्षीय बच्ची को अगवा कर किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार !

गौरतलब है कि मिजान ने फिल्म ‘पद्मावत’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था. इसका खुलासा उन्होंने एक चैट शो के दौरान किया था.

LIVE TV