भंसाली के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर, कहा- ऐसा कोई इतिहास ही नहीं

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीटमुंबई : संजय लीला भंसाली पर हुए हमले के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है. कोई संजय के सपोर्ट में तो कोई करणी सेना के सपोर्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. संजय पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड बौखलाया हुआ है. इसी मामले में जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट से सबको चौंका दिया है. इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वह भंसाली के सपोर्ट में उतरे हैं.

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में किया…

जावेद के इस ट्वीट से कईयों के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई है.

जावेद ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ से जुड़े विवाद पर कहा है कि पद्मावत इतिहास नहीं है.

जावेद ने ट्वीट में लिखा- ‘पद्मावत पहला हिन्दी नॉवेल है, जिसे मलिक मोहम्मद जायसी ने अकबर के समय में लिखा था. यह सलीम अनारकली की तरह ही काल्पनिक है.’

उन्होंने लिखा कि खिलजी मुगल नहीं थे, बल्कि मुगलकाल के करीब 200 साल पहले हुआ करते थे.

इस ट्वीट के बाद कई लोगों उनका विरोध कर रहे हैं. रवि राजपूत नाम के शख्स ने जावेद को लिखा कि अल्लाह भी फिक्शनल हैं. उनके होने का भी कोई सबूत नहीं है.

इसके जवाब में जावेद ने कहा- ‘इससे अधिक सहमत आपसे नहीं हो सकता. बिल्कुल सहमत हूं आपकी इस बात से. आप खुश हुए?’

बीते दिनों फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी. ‘पद्मावती’ के सेट पर करणी सेना ने काफी बवाल किया और भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था. करणी सेना का मानना है कि ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरह से फिल्म में पेश किया जा रहा है.

 

LIVE TV