जालौन में किन्नर समाज की अनोखी पहल, कई गरीब बेटियों की कराई शादियाँ

रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन

 किन्नर समाज को अपने समाज से अलग समझा जाता है लेकिन कहते है अगर किन्नर किसी को आशीर्वाद देता है तो उसके घर में बरकत के साथ खुशियाँ आती है। आधुनिक समाज में किन्नर समाज में अनोखी पहल की है और उन्होने भी गरीब बेटियों की शादी करना शुरू कर दिया है जिससे समाज के उन लोगों में एक संदेश जाये जो सिर्फ शादी कराने की बातें ही करते है।

गरीब बेटियों की शादियाँ

जालौन के कोंच में यह देखने को मिला है, जहां किन्नर समाज ने तीन गरीब बेटियों की शादी कराकर एक अनौखी पहल की है। जिसमें किन्नर समाज में वह सभी सामान दिया जो आज की जरूरत है। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस शादी में किन्नर समाज के लोगों द्वारा ही कन्यादान लिया गया साथ ही बेटियों को सामान दिया। इसमें समाज द्वारा तीन शादियाँ कराई गई। जिसमें 2 मुस्लिम समाज और 1 हिन्दू समाज की बेटी की शादी कराई गई। जिसमें पहले बारात निकाली गई और फिर शादी के सभी रस्में अदा की गई।

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर हापुड़ में निकाली गयी हेमलेट बाइक रैली

किन्नर समाज की राष्ट्रीय काजल ने बताया कि वह अभी तक 27 बेटियों की शादियाँ करा चुकी है और उन्हे पता चलता है कि जो अपनी बेटियों की शादी कराने में अक्षम है तो वह जाकर उनकी शादियाँ कराती है और वह खुद अपने आप को गौरान्वित महसूस करती है।

वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ कोंच शीशराम ने कहा कि ये पुण्य का काम है और सभी को इसे करना चाहिए। सभी ने नए दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।

 

LIVE TV