जारी हो गए हैं बी.एड. 2019 प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आठ अप्रैल से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके चलते परीक्षा केंद्र फाइनल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस बार दागी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र किसी भी हाल में नहीं बनाया जाएगा, इसके लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।

रुहेलखंड विवि को बीएड की राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा दिया गया है। प्रदेश भर के 15 जिलों में 1200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं।

b.ed.

विवि में बनाए गए बीएड प्रवेश परीक्षा के कंट्रोल रूम में इन दिनों परीक्षा केंद्र फाइनल करने का काम चल रहा है।

परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए अन्य विश्वविद्यालयों को हिदायत दी गई है कि किसी भी दागी कॉलेज का नाम केंद्र बनाने के लिए न भेजा जाए।

साथ ही, विवि अपने स्तर से आने वाले कॉलेजों की सूची की क्रॉस चेकिंग भी करा रहा है। 15 अप्रैल को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में छह लाख नौ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया दो-तीन दिन में परीक्षा केंद्र फाइनल हो जाएंगे। इसके बाद आठ अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे।

LIVE TV