जारी हुई टॉप कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लिस्ट, देखें संस्थानों की रैंकिंग

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) पर आधारित देश के टॉप कॉलेज-यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस रैंकिंग की घोषणा की है।


इस रैंकिंग में अलग अलग कैटगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास को पहला स्थान दिया गया है। जानते हैं कि रैंकिंग में किस-किस कॉलेज को स्थान मिला है।

– विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)-बंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है। उसके बाद जेएनयू और बीएचयू हैं। कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

जबकि इसके बाद हिंदू कॉलेज और चेन्नई का प्रेसीडेंसी कॉलेज हैं। प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा गया है जबकि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को सातवां स्थान दिया गया है।

– भारतीय विज्ञान संस्थान को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान दिया गया है। वहीं , जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सातवें और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 10वें स्थान पर हैं।

शुरुआती 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में आठ आईआईटी हैं। आईआईटी-मद्रास इस कैटेगरी में सबसे आगे है और उसके बाद आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-मुंबई आते हैं। इस कैटेगरी में चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय को 9वें और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)- तिरुचिरापल्ली को 10वें स्थान पर रखा गया है।

– मैनजमेंट संस्थानों की अगर बात करें तो इस कैटेगरी में पहले छह स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) का कब्जा है। इनमें आईआईएम-बेंगलुरु सबसे ऊपर है।

जामिया हमदर्द को फॉर्मेसी के लिये सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज चुना गया। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विधि विद्यालय चुना गया।

– वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों ने भी कॉलेजों की श्रेणी में टॉप टेन में जगह बनाई है। मिरांडा हाउस ने लगातार तीसरी बार इस श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

दिल्ली-एनसीआर समेत 7 शहरों में 4.51 लाख करोड़ के 5.6 लाख मकानों के निर्माण में देरी

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि दीक्षांत समारोह में टॉपरों और मेडल हासिल करने वालों में जहां महिला स्नातकों का दबदबा रहता है। वहीं देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था में लड़कियों की सहभागिता अपेक्षाकृत कम है और यह चिंता की बात है। गौरतलब है कि इस रैंकिंग प्रक्रिया में कुल 3,127 संस्थानों ने हिस्सा लिया था।

LIVE TV