जारी हुआ जेईई मेन 2019 का परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2019 का परिणाम और रैंकिंग की घोषणा सोमवार देर शाम कर दी। परीक्षा में दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने जेईई मेन 2019 के टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। इसकी उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी गई थी। जेईई मेन का परिणाम और उसकी रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर देखी जा सकती है।
जेईई मेन 2019

एनटीए ने पहले कहा था कि परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा। इस बार करीब ढाई से तीन लाख छात्रों को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कराने की तैयारी है। एनटीए ने अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में इसकी परीक्षा आयोजित की थी।

साख बचाने उतरेंगे RCB और राजस्थान रॉयल्स, मुकाबला होगा बेहद रोमांचक

जेईई मेन 2019 के लिए छात्रों की काउंसलिंग जेईई एडवांस 2019 के परिणाम आने के बाद शुरू होगी। जेईई एडवांस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 मई से शुरू होगी। देशभर में 27 मई को कम्प्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। एडमिट कार्ड 20 मई तक डाउनलोड हो सकेंगे।

ऐसे देखें परिणाम-

  1. jeemain.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. JEE Main Result 2019 पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
  4. आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
LIVE TV