जाम से जूझ रहा लखनऊ, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं लगा पा रही लगाम

रिपोर्ट:अमन कुमार/लखनऊ

एसएससी लखनऊ एपिसोड बेहतर बनाने के लिए सही अथक प्रयास राजधानी वासियों को ट्रैफिक से निजात मिलता नहीं दिखाई दे रहा है और लखनऊ जाम के झाम फंसा हुआ है.

आपको बता दें कि बर्लिंगटन चौराहे पर शाम के वक्त ई रिक्शा और ऑटो टेंपो के अतिक्रमण से घंटों राजधानी वासी जाम में फंसे रहते हैं. जिसको लेकर एसएसपी लखनऊ ने तमाम कोशिश भी की है.

ट्रैफिक जाम

लेकिन जाम के झाम से निजात मिलता नहीं दिखाई दे रहा है और अगर चौराहे की बात करें तो महेश चंद सेकंड की दूरी पर ट्रैफिक बूथ भी बनाया गया है.

लेकिन चौराहे की स्थिति कुछ और बता रही है जो कि चौराहे पर किसी तरीके का कोई ट्रैफिक कर्मी मौजूद नहीं है.

गुडंबा इलाके में 45 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्या, आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग

लेकिन अब देखने वाली बात यह होती है कि जिस तरीके से ट्रैफिक का हाल बना हुआ है.

क्या इस पर एसएसपी लखनऊ कोई संज्ञान लेंगे या स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहेगी।

LIVE TV