आखिर किस वजह से जापान में भारतीयों को नौकरी के लिए बुलाया जा रहा है

इन दिनों ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था सुस्त है. ऐसे में विदेशों में नौकरी कर रहे भारतीयों की नौकरियों पर भी खतरे की तलवार लटक रही है. खासकर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भारतीयों को काम देने से कतरा रहे हैं. वहीं जापान की सरकार भारतीय युवाओं को नौकरी के लिए आमंत्रित कर रही है, वो भी थोड़े-बहुत नहीं, बल्कि लगभग 3 लाख युवाओं के लिए ये मौका है. आखिर क्या है इसकी वजह.

भारतीयों को नौकरी

दरअसल जापान के साथ हमारे देश ने अक्टूबर में एक मेमोरेंडम पर दस्तखत किए. इसी मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के तहत 3 भारतीय ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए जापान जा सकते हैं. मेमोरेंडम की बड़ी वजह जापान में उम्र की समस्या भी है.

जान्हवी कपूर को नार्वेजिया से मिला ‘शूटिंग स्टार ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

दरअसल जापान में स्वस्थ जीवनशैली और हेल्थ सुविधाओं के कारण बड़ी आबादी उम्रदराज लोगों की है. जापान में युवाओं की जनसंख्या कम है, जिसकी वजह से वहां तकनीकी कामगारों की कमी हो चुकी है. ऐसे में वहां की सरकार ने दूसरे देशों के युवाओं के लिए दरवाजा खोल दिया है.

LIVE TV