जापानी स्मार्टफोन कंपनी शार्प ने लॉन्च किया Sharp AQUOS R6, जानिये इसकी खासियतें

जापानी स्मार्टफोन कंपनी शार्प द्वारा लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Sharp AQUOS R6 फोन में 1-इंच कैमरा सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और टू-फिंगर अनलॉकिंग फीचर सपॉर्ट करता है। स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी से लैस इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट जैसी खासियतें मौजूद हैं।

1-इंच इमेज CMOS सेंसर वाले दुनिया का पहला स्मार्टफोन लाने वाले शार्प ने Leica के साथ साझेदारी की है। कंपनी के अनुसार, यह सेंसर पिछली जेनरेशन के मुकाबले पांच गुना बड़ा है और बेहतर फोकस पावर के साथ आता है। कैमरा लो-लाइट ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है जो कम रोशनी वाली जगहों में हाई-स्पीड ऑटोफोकस इनेबल करने के लिए एक लेज़र का इस्तेमाल करता है।

कंपनी का यह भी दावा किया है कि लेंस में एक 7-एलीमेंट Leica Summicron का उपयोग किया गया है जो फुल-स्केल फोटोग्राफ को हाई-रेजॉलूशन में लेने में सक्षम है। प्राइमरी कैमरा 1-इंच इमेज CMOS सेंसर के साथ आता है जो 20.20 मिलियन पिक्सल + ToF से लैस है। वहीं दूसरा कैमरा 12.6 मिलियन पिक्सल और एलईडी फ्लैश से लैस है। कंपनी के मुताबिक, AQUOS R6 एक अल्ट्रसोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जो बेहतर सिक्यॉरिटी सुनिश्चित करता है। शार्प का दावा है कि यह ऑथेंटिकेशन फीचर ट्रेडिशनल मॉडल की तुलना में 11 गुना ज्यादा वाइडर है। हैंडसेट टू-फिंगर ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है जिससे यह पेमेंट और अकाउंट मैनेजमेंट के लिए सेफ्टी सुनिश्चित करता है।

LIVE TV