ऑफिस के दबाव में ठंडे पड़े जापानी, रात में नहीं बना पाते बीवी से संबंध

जापानी कपल्सनई दिल्ली : जापान के परिवार नियोजन असोसिएशन द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक उनके यहाँ के ज्यादातर जापानी कपल्स सेक्स में रूचि नहीं रखते. ये कपल्स एक महीने में दो बार या उससे भी कम सेक्स करते है. असोसिएशन के मुताबिक आधी से ज्यादा जापानी जनसंख्या सेक्सलेस मैरिज के कॉन्सेप्ट पर जा रही है.

परिवार नियोजन असोसिएशन ने यह सर्वे 16 से 49 साल तक के 3000 लोगों पर किया था. इनमें से 1200 लोगों ने रेस्पॉन्स किया जिनमें से 655 लोग शादीशुदा थे. सर्वे में सामने आया की 47.2% शादीशुदा पुरुष और महिलाओं की मैरिज लाइफ सेक्सलेस है.

सर्वे के दौरान ज्यादातर लोगों का कहना था की वे काम के बाद इतना थक जाते हैं कि सेक्स कोई खास जरूरत नहीं रखता. कुछ का कहना है कि बच्चों के पैदा होने के बाद उनकी सेक्स लाइफ बहुत बेरंग हो गई है.

असोसिएशन ने इस सर्वे के यह बाद प्रतिक्रिया दी है की अगर यह परंपरा चलती रही तो 2060 तक जापान की जनसंख्या 127 मिलियन से गिरकर 86 मिलियन रह जाएगी.

इससे पहले नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉप्युलेशन और सोशल सिक्यॉरिटी रिसर्च के एक सर्वे में यह भी पाया गया था कि जापान में वर्जिन लोगों की सबसे बड़ी संख्या मौजूद है.

LIVE TV