इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए सरकार दे रही खाना

जापानी इंसेफलाइटिसभुवनेश्वर| ओडिशा के मलकानगिरि जिले में जापानी इंसेफलाइटिस इंसेफेलाइटिस (जेई) से 44 मौतों के बाद ओडिशा सरकार ने सोमवार से जिले के प्रभावित गांवों में बीमार बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में पका खाना देना शुरू किया है। एक अधिकारी ने कहा कि कोराकोंडा तथा कालीमेला प्रखंडों के 479 आंगनवाड़ी केंद्रों में पीड़ितों को पका हुआ खाना दिया जा रहा है।

जापानी इंसेफलाइटिस की रोकथाम

मलकानगिरि जिले के जिलाधिकारी के.सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा, “हमने उन्हें रहने की जगह व खाना देने की सारी व्यवस्था की है। प्रभावित गांवों में 6-10 साल के बच्चों तथा गर्भवती एवं बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गर्म पका हुआ खाना दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पका हुआ खाना देने का मकसद इन गांवों में अतिरिक्त पोषक पूरक प्रदान कर कुपोषण रोकना है।

इस बीच, सीमांत कोरापुट जिले में जापानी इंसेफलाइटिस इंसेफेलाइटिस का प्रकोप रोकने के लिए मच्छरों से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया गया है।

कांग्रेस नेता प्रदीप मांझी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मलकानगिरि जिला मुख्यालय अस्पताल से कुछ बच्चे लापता हैं।

मांझी ने कहा, “इंसेफलाइटिसइंसेफेलाइटिस प्रभावित कम से कम 24 बच्चे अस्पताल से लापता हैं। जबकि अस्पताल में उनके भर्ती होने के रिकॉर्ड हैं। उन्हें डिस्चार्ज करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुरामा पाढी ने दावा किया कि बीमारी के कारण सही संख्या में मौतों की संख्या सरकारी रिपोर्ट से कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण आज की तारीख तक 75 बच्चों की जान जा चुकी है।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के प्रवक्ता अमर प्रसाद सत्पथी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है।

LIVE TV