जाने गंभीर की कप्तानी में KKR के सफल गेंदबाज,बल्लेबाज और कप्तान

आईपीएल की एक शानदार टीम के रूप में कोलकाता की टीम जानी जाती है। गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स में थोड़ी अनुभव की कमी जरूर खल रही है।  लेकिन इंडियन प्रीमियर ली में दो बार की चैंपियन रह चुकि कोलकाता की टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी।

पिछले साल लयूएई में खेले गए टूर्नामेंट के बीच में कप्तान को ही बदल दिया गया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो खिताब 2012 और 2014 में जीता है। केकेआर को इस सत्र का अभियान 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मुकबला चेन्नई में खेला जाएगा।

पिछले साल सीजन की 14 पारियों में नवनियुक्त कप्तान इयोन मॉर्गन ने 418 रन बनाए थे। खब्बू बल्लेबाज ने यूएई में पिछले साल डेथ ओवरों के दौरान 24 छक्के भी जड़े थे। केकेआर की टीम पिछले 13 सीजन में छह बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। दोनों खिताब 2011-2017 तक कप्तानी में संभालने वाले गौतम गंभीर ने खिताब दिलाया है। गंभीर केकेआऱ के लिए 108 मैचों में 3035 रन बनाने वाले सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। गौतम ने आईपीएल में कोई शतक नहीं लगाया है, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रहा है

केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज 120 मैचों में 127 विकेट लेने वाले सुनील नरेन हैं,वेस्टइंडीज के इस मिस्ट्री स्पिनर का श्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है

टीम का रिकॉर्ड           

केकेआऱ ने कुल मैच 196 मैच खेला है। जिसमें केकेआऱ ने 99 मैचों में जीत हासिल की है।वहीं 4 मैच बेनतीजा रहा है। टीम का उच्चतम स्कोर: 245/6 vs KXIP, इंदौर, 2018 में रहा है। केकेआर ने सबसे बड़ी जीत 140 रन से हराया था आरसीबी को 18 अप्रैल 2008 को वहीं एक बार 10 विकेट से हराया था गुजरात लॉयंस को 2017 में राजकोट के मैदान पर

टीम इस प्रकार है: 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती, शाकिब-अल-हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

LIVE TV