जाने इन गाड़ियों की सीटों की खासियत, जानकर हो जाएंगे हैरान

दिनभर दिन गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में अगर कार में वेंटिलेटेड सीट मिल जाए तो आनंद आ जाएं। कार अगर धूप में लंबे वक्त से खड़ी है, तो ऐसे में कार की सीट भट्टी बन जाती है। लेकिन वेंटिलेटेड सीटें तो वाकई गर्मी में वरदान हैं। आइए जानते हैं किन कारों में मिल रही हैं ये वेंटिलेटेड सीटें

किआ सोनेट
सबकॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट में कंपनी वेंटिलेटेड सीट्स का ऑफर दे रही है। इस सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है। जिसमें वेंटिलेटेड सीटें दी जा रही हैं। हालांकि वेंटिलेटेड सीटों का यह विकल्प केवल HTX+ और GTX+ वैरियंट में ही मिलेगा। यह 11.65 लाख रुपये से शुरू है, वहीं टॉप वैरियंट की कीमत 13.19 लाख रुपये है। इसमें तीन स्तर की कूलिंग मिलती है और इसमें हीटिंग का विकल्प नहीं मिलता है। ठंडी सीटें केवल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए ही होती हैं।

एमजी हेक्टर 2021
एमजी मोटर की मिड-साइज एसयूवी हेक्टर में भी ठंडी सीटों का विकल्प मिलता है। हेक्टर के टॉप शार्प वैरियंट में वेंटिलेटेड सीट का फीचर आता है। इसमें केवल कूलिंग का ही फीचर होता है, हीटिंग फीचर इसमें भी नहीं होता है। हेक्टर के शॉर्प वैरियंट की कीमत 17,37,800 रुपये से 18,37,800 रुपये तक है।

किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस में भी वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। सेल्टोस के HTX+ और GTX+ वैरिएंट में वेंटिलेटेड सीटों का विकल्प मिता है। सेल्टोस में आगे की दोनों फ्रंट सीटों पर ये सीटें मिलती हैं। इसमें 3-स्तरीय कूलिंग मिलती है, लेकिन इसमें कूलिंग सीटों का ही फीचर मिलता है। इन दोनों वैरियंट्स की कीमत 15,59,000 रुपये और 17,65,000 रुपये है।

ह्यूंदै क्रेटा
ह्यूंदै क्रेटा का केवल एक एक वैरियंट है। इसमे वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। क्रेटा के केवल SX(O) में ही यह फीचर मिलता है। इसकी कीमत 16,07,800 रुपये है, SX(O) के टॉप मॉडल की कीमत 17,48,800 रुपये तक है। लेकिन इन सीटों में केवल कूलिंग का ही फीचर मिलता है।

ह्यूंदै वरना
ह्यूंदै की सेडान कार नेक्स्ट जनरेशन वरना में वेंटिलेटेड सीटें मिलती है। इसके SX(O) और SX(O) टर्बो में इसकी फीचर मिलती है। इस फीचर के साथ आने वाली यह सबसे सस्ती सेडान कार है। SX(O) की कीमत 12,75,000 रुपये से शुरू हो कर 15,19,700 रुपये तक है।

ह्यूंदै इलांट्रा        
ह्यूंदै की प्रीमियम सेडान कार इलांट्रा में वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। इसके SX(O) वैरियंट में यह फीचर मिलता है। इसकी कीमत 17,83,000 रुपये से लेकर 21,10,000 रुपये तक हैं।

टोयोटा कैमरी
टोयोटा कैमरी एक ऐसी सेडान कार है जिसमें वेंटिलेटेड सीटों के साथ हीटर फीचर भी मिलता है। वहीं कैमरी में ठंडे मौसम में हीटेड मिरर्स का भी फीचर आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40,59,000 रुपये है।

स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा की प्रीमियम सेडान कार सुपर्ब भी वेंटिलेटेड सीटों के साथ आती है। वहीं इस सेडान कार में हीटिंग फीचर भी है। स्कोडा में आगे की फ्रंट सीटों के लिए यह फीचर मिलता है। स्कोडा सुपर्ब की कीमत 31,99,000 रुपये से शुरू है।

किआ कार्निवल
किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार कार्निवल में वेंटिलेटेड सीटें आती हैं। कार्निवल में केवल ड्राइवर सीट पर ही यह फीचर मिलता है। यह थोड़ा अजीब लगता है कि इतनी महंगी प्रीमियम कार में केवल ड्राइवर साइड पर ही यह फीचर आता है। कार्निवल की कीमत 24.95 लाख रुपये तक है।

LIVE TV