जानें 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जाने पर क्या है राज्यों की तैयारी

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मार्च 2020 से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब देशभर में लागू अनलॉक फेस के चलते लॉकडाउन में कई प्रकार की छूट दी जा रही है। इसी के चलते कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बार फिर से 21 सितंबर 2020 से स्कूल खोले जा रहे हैं।

आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है, जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग और पर्सनल हायजीन के अलावा कई व्‍यवस्‍थागत नियम नज़र आ रहे हैं। इन नियमों का पालन करना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें : सेहत के लिए बेहद गुणकारी है पुदीना, जानें इसके लाभ

खबरों के मुताबिक, हरियाणा, झारखंड, आंध्र प्रदेश जैसे राज्‍यों ने स्‍कूल खोलने की घोषणा की है लेकिन केरल जैसे कई राज्‍य कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भी संकोच में हैं कि स्कूलों को अभी खोलना कहीं खतरनाक तो साबित नहीं होगा। उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने के मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला नहीं सुनाया है।

LIVE TV